5000 का इनामी नशा तस्कर भगवानपुर पुलिस ने दबोचा। अभियुक्त की पत्नी भी नशे के कारोबार में पूर्व में जा चुकी है जेल।

5000 का इनामी नशा तस्कर भगवानपुर पुलिस ने दबोचा।

अभियुक्त की पत्नी भी नशे के कारोबार में पूर्व में जा चुकी है जेल।
UK samachar 24
02दिसंबर2022
धीरसिंह
भगवानपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार जनपद में इनामी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 01.12.22 को पुलिस द्वारा अभियुक्त कल्लू उर्फ मुंतजीर पुत्र मंजूर निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को सिरचंदी से पकड़ा गया।अभियुक्त पूर्व में नशे कारोबार में भी जेल जा चुका है अभियुक्त की पत्नी भी पूर्व में नशे के कारोबार में जेल जा चुकी है अभियुक्त कल्लू की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 5000/ का इनाम घोषित किया हुआ था।
यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।आपराधिक इतिहासअभियुक्त के विरुद्ध थाना भगवानपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो अभियोग पूर्व में दर्ज हैं।

पुलिस टीम -1.अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर,
2.उप निरीक्षक जयवीर चौकी प्रभारी काली नदी,
3.उपनिरीक्षक कर्मवीर चौकी प्रभारी तेज्जुपुर
4.उप निरीक्षक दीपक चौधरी
5.कांस्टेबल संजीव यादव
6.कांस्टेबल संजीव गुज्जर
7.कांस्टेबल सचिन
8.कांस्टेबल सिकन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *