चैकिंग के दौरान एक प्लैटिना बाइक  व ट्क्टैर ट्राली सीज दी ।

चैकिंग के दौरान एक प्लैटिना बाइक  व ट्क्टैर ट्राली सीज दी ।
UK samachar24
02दिसबंर2022
धीरसिंह
झबरेडा।डीजीपी के निर्देश पर स्कूली छात्रों के वाहन चलाने पर सख्त निर्देश के बाद पुलिस चौकी इकबालपुर प्रभारी हाकमसिंह ने चार् बालकों को एक प्लैटिना बाइक पर आते हुए देखा उन्हें रुकने का इशारा किया जिनके पास न ही हेलमेट व लाइसेंस भी नहीं है जबकि चारों बच्चे नाबालिक बताए जा रहे हैं। एस आई हाकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक बच्चों को वाहन न दें उनको जिंदगी दें । आशीष कुमार पुत्र शीशपाल निवासी बेहेडेकी सैदराबाद की बाईक सीज चालान कर दिया। वहीं दूसरी और मिट्टी के खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रुड़की के एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने पकड़ कर इकबालपुर चौकी पर खडी कर दिया। पुलिस को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *