जिला बदर गुंडे को हरिद्वार सरहद से किया तड़ीपार पूरे एक महीने जनपद सीमा से बाहर रहने की दी चेतावनी

जिला बदर गुंडे को हरिद्वार सरहद से किया तड़ीपार पूरे एक महीने जनपद सीमा से बाहर रहने की दी चेतावनी

Uksamachat 24

26नवबंर2022

धीरसिंह

झबरेडा।एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पेशेवर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा समाज की सौहार्द को खराब कर रहे आदतन अभियुक्त विनोद पुत्र पाला निवासी मोलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार,की गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर करने सम्बन्धित पत्रावली प्रेषित की गई थी।
उक्त परिपेक्ष में अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 3 गुण्डा अधिनिमय एक माह के लिए जनपद की सीमाओं से बाहर रखे जाने और बिना मा0 न्यायालय के अनुमित के जनपद हरिद्वार की सीमाओं में प्रवेश न करने के आदेश के क्रम में आज अभियुक्त विनोद पुत्र पाला निवासी मोलना थाना झबरेड़ा उपरोक्त को थाना पुलिस द्वारा जनपद हरिद्वार के बॉर्डर सहारनपुर उत्तर प्रदेश भेजते हुए जिला बदर की कार्यवाही की गई । थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी ऐसे आदतन अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में एस आई नरेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल संदीप रावत, मोहित खंतवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *