कैसे होगी किसानों की दोगुनी आय,समय पर नहीं मिल रहा कृषि केन्द्रो से गेहूं का बीज,खुले बाजार में बिक रहा डुप्लीकेट गेंहू का बीज, विभाग ने नहीं की छापेमारी

कैसे होगी किसानों की दोगुनी आय,समय पर नहीं मिल रहा कृषि केन्द्रो से गेहूं का बीज,खुले बाजार में बिक रहा डुप्लीकेट गेंहू का बीज, विभाग ने नहीं की छापेमारी
Uk samachar 24
23नवबंर2022

धीरसिंह

झबरेडा:-एक और जंहा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है।तो कैसे होगी किसानों की दोगुनी आय,समय पर नहीं मिल पा रहा गेंहू का बीज।कृषि केंद्रों पर गेहूं का बीज खत्म होने से किसानों को परेशानी देखने को मिल रही हैं वहीं किसान विश्वास ,अजब सिंह, पंजाब सिंह, अजय चौधरी, राजधनपाल,चरण सिंह,सत्यपाल,बृजपाल सिंह,आदि किसानों का कहना है।कि सरकारी केंद्रों पर गेहूं का बीज खत्म होने से किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कुछ किसानों ने इधर उधर से लेकर अगेती व माध्यम वर्ग का गेहूं का बीज की बुआई कर दी है ।लेकिन अब गेहूं बोने का समय धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। सरकारी केंद्रों पर गेंहू का का बीज नहीं मिल रहा है ।बताया कि गेहूं की खेती का पहला चरण 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होता है। दूसरा चरण 11 नवंबर से 25 नवंबर तक और तीसरा चरण 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक रहता है। उन्होंने कहा यदि समय पर गेहूं का बीज समय पर नहीं मिल पाया तो किसान के खेत खाली रह जाएंगे। सभी किसानों ने जिला कृषिधिकारी से गेहूं का बीज कृषि केंद्र पर भेजने की मांग की है। किसानों ने ये भी बताया कि सरकारी केंद्रों के अलावा निजी दुकानों पर गेहूं महंगे दामों पर दिया जा रहा है । जिससे किसानों की की जेब पर खुला डांका डाला जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कहीं- कहीं निजी दुकानों पर गेहूं के बीज का नंबर बदल दिया जाता है। जिससे किसान 40 किलो वाले कट्टे पर छापे नंबर को ले लेता है ।और अंदर से किसी और नंबर का बीज निकलता है। उन्होंने कृषि विभाग अधिकारियों से जांच कराने की मांग की किसानों ने बताया की 3086,2967 की पछेते में बुआई कर सकते है। क्षेत्रीय किसानों ने मार्केट में डुप्लीकेट गेंहू के बीज प्राईवेट दुकानों पर खुलेआम बिक रहे हैं। जिसके कारण किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है।जिसकी विभाग द्वारा जांच कराया जाना किसान हित में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *