17 सितंबर को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

17 सितंबर को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
UK samachar 24
10 अक्टूबर 2022
धीर सिंह
लक्सर।गत माह 17 सितंबर को हरिद्वार जेल से एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा में लक्सर स्थित माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी पर लाया गया था। जहां पहुंचकर शातिर आरोपी पुलिस कर्मचारियों को धक्का देकर फरार में कामयाब हो गया था। पुलिस ने आसपास के इलाके को ड्रोन कैमरों से भी खंगाला था। लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया था। वही लक्सर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसमें बीती रात लक्सर पुलिस को कामयाबी मिल गई।लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेन्द्र सिंह नेगी में बताया की लक्सर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की फरार हुआ आरोपी नरोजपुर के पास रेलवे लाइन में बने अंडर ब्रिज के नीचे खड़ा है। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पंहूचआरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की जिसके सहयोग से आरोपी फरार हुआ था। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। जंहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *