डेलना पंचायत में रुके विकास कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है –पूर्व प्रधान जयसिंह की पुत्र वधु सोनम
Uk samachar 24
14सितंबर2022
धीर सिंह
झबरेड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात प्रधान प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। रुड़की ब्लाक के गांव डेलना में पूर्व प्रधान जयसिंह की पुत्र वधु सोनम ने घर घर जाकर अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह आईस क्रीम, पर मुहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि जो पिछले कार्य रुके हुए हैं उनको पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। सोनम ने कहा कि गांव में युवाओं के लिए खेल की सुविधा एवं बालिकाओं के लिए सिलाई कढ़ाई एवं कंप्यूटर सेंटर खोलने की शुरुआत की जाएगी। सोनम ने कहा कि गांव में खेल के प्रति युवाओं में एक जन जागृति पैदा कर उनको प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महिलाओं को आर्थिक से स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह बनाकर उनको स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम करुंगी। गांव में स्वच्छता को लेकर साफ सफाई प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण कराना विधवा वृद्धा, किसान एवं विकलांग व्यक्तियों की पेंशन, के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना पशु शेड निर्माण, पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण, विद्यालय में बच्चों के लिए बेंच बिजली की व्यवस्था गांव में प्रत्येक पोल पर लाइट की व्यवस्था कराना है। इस दौरान पूर्व प्रधान जय सिंह ने कहा कि हमारी पुत्रवधू पढ़े लिखे और समझदार है जो विकास की योजनाओं पर काम करना चाहती है।