त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दोबारा आरक्षण की सूची जारी 102पिछडी जाति के प्रधान पद हुए कम। ब्लाक प्रमुख भगवानपुर सीट एससी महिला, लक्सर एससी, रुड़की अनारक्षित, खानपुर अनारक्षित, नारसन महिला, एवं बहादराबाद पिछडी जाति महिला के लिए आरक्षित की गई। Uksamachar 24 20अगस्त2022 धीर सिंह हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जंहा जनपद हरिद्वार में कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार दोबारा से 2011 की जनगणना के आधार पर पिछड़ी जाति का आरक्षण लागू किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर पिछड़ी जाति की आरक्षण व्यवस्था को लागू करना था जहां राज्य सरकार ने समर्पित आयोग गठित पूर्व न्यायाधीश ब्रहमसिंह वर्मा के अधीन एक सदस्य कमेटी गठित की गई थी। एक सदस्य कमेटी ने पिछडी जाति के आरक्षण की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को 16 अगस्त को सौंप दी थी। मुख्य मंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने प्रधान एवं ब्लाक प्रमुखों की सूची का आरक्षण निर्धारित कर लागू की है। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय प्रताप सिंह मैं है कि ग्राम प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख को के सीटों के आरक्षण की सूची में बदलाव किया गया है इससे पहले जो आरक्षण सूची लागू की थी उसमें 171 ग्राम प्रधान पिछड़ी जाति के आरक्षित किए गए थे। लेकिन दोबारा से आरक्षण लागू करने में 102 ग्राम प्रधानों की सीटें कम होने के कारण मात्र 69 सीटें ही पिछड़ी जाति की रह गई। जिस तेजी के साथ पंचायत चुनाव की कार्यवाही चल रही है उससे सितंबर माह में चुनाव होने की प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना बनी हुई है। पीडीएफ सूची देखें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दोबारा आरक्षण की सूची जारी 102पिछडी जाति के प्रधान पद हुए कम।
ब्लाक प्रमुख भगवानपुर सीट एससी महिला, लक्सर एससी, रुड़की अनारक्षित, खानपुर अनारक्षित, नारसन महिला, एवं बहादराबाद पिछडी जाति महिला के लिए आरक्षित की गई।
Uksamachar 24
20अगस्त2022
धीर सिंह
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जंहा जनपद हरिद्वार में कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार दोबारा से 2011 की जनगणना के आधार पर पिछड़ी जाति का आरक्षण लागू किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर पिछड़ी जाति की आरक्षण व्यवस्था को लागू करना था जहां राज्य सरकार ने समर्पित आयोग गठित पूर्व न्यायाधीश ब्रहमसिंह वर्मा के अधीन एक सदस्य कमेटी गठित की गई थी। एक सदस्य कमेटी ने पिछडी जाति के आरक्षण की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को 16 अगस्त को सौंप दी थी। मुख्य मंत्री के निर्देश पर जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने प्रधान एवं ब्लाक प्रमुखों की सूची का आरक्षण निर्धारित कर लागू की है। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय प्रताप सिंह मैं है कि ग्राम प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख को के सीटों के आरक्षण की सूची में बदलाव किया गया है इससे पहले जो आरक्षण सूची लागू की थी उसमें 171 ग्राम प्रधान पिछड़ी जाति के आरक्षित किए गए थे। लेकिन दोबारा से आरक्षण लागू करने में 102 ग्राम प्रधानों की सीटें कम होने के कारण मात्र 69 सीटें ही पिछड़ी जाति की रह गई। जिस तेजी के साथ पंचायत चुनाव की कार्यवाही चल रही है उससे सितंबर माह में चुनाव होने की प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना बनी हुई है। पीडीएफ सूची देखेंBhagwanpur reservation anantim pramukh anantim reservation Vigyapti…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *