राजस्थान में अनुसूचित जाति के छात्र की मटकी से पानी पीने को लेकर,स्वर्ण अध्यापक की पिटाई से मौत के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

राजस्थान में अनुसूचित जाति के छात्र की मटकी से पानी पीने को लेकर,स्वर्ण अध्यापक की पिटाई से मौत के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
Uksamachar 24
17अगस्त2022
धीर सिंह
रुड़की। राजस्थान में नौ वर्षीय अनुसूचित जाति के कक्षा तीन मे पढ़ने वाले छात्र ने मटकी से पानी पीने की सजा स्वर्ण अध्यापक ने मौत दी है। आज पूरे देश के हर कोने कोने में दलित समाज ने बहुजन समाज पार्टी के आव्हान पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को बर्खास्त करने एवं परिजन को एक करोड मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग के साथ ही अध्यापक को गिरफ्तार कर फास्ट्रेक में उसके खिलाफ मुकदमा विचार करने के बाद फांसी की सजा देने की मांग की है। बुधवार को सुबह 10:00 बजे नगर निगम रुड़की के प्रांगण में हजारों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवं दलित समाज के अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति से मांग की है कि वह राजस्थान की सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम एवं प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रुड़की नगर निगम से होते हुए मलकपुर चुंगी को हाईवे पर पहुंचे और मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए तहसील रुड़की पहुंचे उन्होंने पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन को पढ़कर सुनाया उसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी रुड़की विजय नाथ शुक्ल को सौंपा। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम,प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल, प्रदेश महासचिव डॉक्टर नाथीराम, मंगलोर विधायक सरवत करीम अंसारी, लक्सर विधायक हाजी शहजाद के प्रतिनिधि मोहम्मद सत्तार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, चौधरी रविंदर सिंह पनियाला ,सुबोध राकेश, जिला अध्यक्ष अनूप सिंह, चंद्रपाल सिंह, प्रेम सिंह, कपिल छाबड़ा, हाजी रिजवान विकी मोर्या, आदेश कुमार, चंद किरण ,कुंवर पाल सैनी, नितीन कुमार, अजीत सिंह,धीरसिंह, महानन्द,प्रितम सिंह,जोनी कसेरीया, सत्तार अली,अहतशाम एड, सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *