झबरेडा:-रक्षा बंधन के त्यौहार पर झबरेडा पुलिस ने नाबालिग गुमसुदा भाई को 5दिन के अंतराल में तलाश कर दिया परिजनों ने झबरेडा पुलिस की दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया।
झबरेडा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 7अगस्त को शिवानी शेरपुर खेलमऊ ने तहरीर देते हुए बताया मावरा भाई गौरव पुत्र नेत्रपाल (15)वर्ष बिना बिना बताए कही चला गया है झबरेडा पुलिस ने गुमसुदगी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी पुलिस की काफी मशक्कत के बाद गुमसुदा बालक 1को जहाँगीरपूरी दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया रक्षाबंधन के दिन भाई से मिलकर बहन का रोना आ गया परिजनों झबरेड़ा पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद दिया थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने ये भी जानकारी दी की यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की अटूट डोर का प्रतीक माना जाता है। हिंदू परंपराओं के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह के साथ सामाजिक संबंध को मजबूत बनाता है। इस दिन भाई अपने बहन के सभी दायित्वों को निभाने का वचन लेते हैं, तो बहन भी भगवान से अपने भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं।