दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफतार।
Uksamachar 24
6जुलाई2022
धीरसिंह
लक्सर।रायसी चौकी क्षेत्र के गांव प्रतापपुर से पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर प्रतापपुर के जंगल में एक अभियुक्त अवैध कच्ची शराब बेचने के लिए जा रहा है। तत्काल सूचना पर कांस्टेबल गोविंद राम व बलदेव सिंह मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई ।पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष पुत्र बिशंबर निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष बताया । पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पकड़े गए व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।