रिश्ता हुआ तार तार,देवर ने लूटी भाभी की अस्मत।
Uksamachar 24
4जुलाई2022
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर निवासी एक विवाहिता को उसके देवर ने ही अपनी हवस का शिकार बना डाला । आरोप है कि जब देवर की करतूत अपने पति और नंनदोई को बताई तो ससुराल वालों ने आरोपी देवर के साथ मिलकर विवाहिता को बंधक बना लिया।तथा विवाहिता का फोन छीन कर पिटाई की गई । घटना के दो दिन बाद जब विवाहिता का भाई उसके घर पहुंचा तो घटना का पता चला घटना बीती 2 जुलाई की बताई जा रही है। विवाहिता की तहरीर पर रानीपुर पुलिस ने आरोपी देवर सफाहत सहित पति ननंद और नंनदोई के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रानीपुर अमर चंद शर्मा ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।