चोरी की बाईक, जेवरात एवं नगदी सहित एक शातिर चोर, शांति भंग के साथ ही दो वारंटियों को न्यायालय में पेश किया।

चोरी की बाईक, जेवरात एवं नगदी सहित एक शातिर चोर, शांति भंग के साथ ही दो वारंटियों को न्यायालय में पेश किया।
Uksamachar 24
02 अगस्त 2022
धीरसिंह
झबरेडा-मोटर साईकिल चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया वहीं दूसरी ओर शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित निवासी मानकपुर के घर से 18 जुलाई को एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी ।पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की तो संदिग्ध राहुल सैनी निवासी इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी झबरेड़ा के पास से चोरी किये गए चांदी के जेवरात ₹6000 की नगदी तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया वहीं दूसरी ओर शांति भंग करने वाले अरुण पुत्र सुरेश निवासी नैनखेड़ा सहारनपुर तथा न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे अजय पुत्र प्रीतम निवासी बिंन्डू खड़क श्याम त्यागी निवासी खजूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक नरेंद्र रावत, उप निरीक्षक संजय पूनिया, उप निरीक्षक विपिन कुमार ,कांस्टेबल नूरहसन कांस्टेबल जितेंद्र,कांस्टेबल रणवीर, कांस्टेबल मुकेश तोमर ,शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *