गन्ना समिति इकबालपुर अध्यक्ष सुन्दर सैनी एवं उपाध्यक्ष मुकेश पंवार को निर्वाचन अधिकारी वैभव गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

गन्ना समिति इकबालपुर अध्यक्ष सुन्दर सैनी एवं उपाध्यक्ष मुकेश पंवार को निर्वाचन अधिकारी वैभव गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
Uksamachar 24
02अगस्त2022
धीरसिंह
रुड़की। गन्ना समिति इकबालपुर चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुन्दर सैनी भाजपा नेता जयभगवान सैनी ने अपने समर्थक को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है एवं उपाध्यक्ष पद पर मुकेश पंवार को पूर्व राज्यमंत्री डा0गौरव चौधरी ने कड़ी मेहनत से अपने समर्थक को निर्विरोध निर्वाचित कराकर अपनी कुशल राजनीतिज्ञ होने का परिचय दिया है।
तीन साल के लम्बे समय से इंतजार कर रहे गन्ना किसानों को गन्ना समिति में मुखिया की खाली पड़ी सीट पर आखिरकार भाजपा के सुन्दर सैनी निवासी इब्राहिमपुर मसाही को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर एवं मुकेश पंवार झबरेडा को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये । निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी भगवानपुर वैभव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना समिति इकबालपुर में कुल बारह निदेशक है जिनमें सोहनलाल एवं चतरसेन शासन द्वारा नामित किए गए हैं। सुन्दर सैनी इब्राहिमपुर मसाई, ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं मुकेश पंवार झबरेडा ने उपाध्यक्ष पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अन्य किसी भी निदेशक ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जिसे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात दोनों उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देकर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। वर्ष 2014मे महावीर निवासी बालूपुर निर्वाचित हुए थे। जिनका कार्यकाल 2019 में पूरा हो गया था। उसके बाद सुशील चौधरी निवासी सुनहटी आल्हा पुर को शासन द्वारा दो बार नामित किया गया था। उसके बाद अनुज उर्फ अमन त्यागी निवासी चुड़ियाला ने प्रशासक शासन से नामित किया था।20दिन की चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2 अगस्त 2022से नया बोर्ड निर्वाचित हुआ है। निदेशक राजकुमार कोटा मुरादनगर ,पवन कुमार डाडा पट्टी, श्रीमती पुनम डंढेरी ख्वाजपुर, जुलेखा नन्हेडा अनंतपुर, जोधसिंह भगवानपुर चंदनपुर, इरफान भौंरी, अतुल त्यागी मानकपुर आदमपुर, रजनीश कुमार हकीमपुर तुर्रा नवनिर्वाचित निदेशकों ने निर्विरोध अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, पूर्व राज्यमंत्री डा0गौरव चौधरी, गन्ना समिति लिब्बहेडी चैयरमेन सुशील राठी ,लिब्बरहेडी गन्ना परिषद सभापति ब्रजपाल चौधरी, पूर्व गन्ना समिति चेयरमैन मनोज सैनी,जिला सहकारी बैंक लि0 के चैयरमेन प्रदीप चौधरी पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र चौधरी , डॉ जोधसिंह,राजू सैनी, सोहनलाल, मुन्तजिर, कुंवर पाल सैनी, भोपाल सैनी, तेलूराम, पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी चतरसेन,राजू कोटवाल,राजबीर चैयरमेन, पार्षद विवेक चौधरी श्रीमती पुनम, गन्ना समिति सचिव कुलदीप तोमर सहित सैकड़ों समर्थकों ने एक-दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *