लापता बच्चा पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

लापता बच्चा पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा,
Uksamachar 24
16जुलाई 2022
धीरसिहं
भगवानपुर। कस्बे में लावारिस घूम रहे एक बच्चे को पुलिस ने बरामद कर सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों की जानकारी कर परिजनों को सौंपा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भगवानपुर में लावारिस बच्चा घूमता हुआ मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने बच्चे से उसका नाम पता जानने की कोशिश की बच्चे ने अपना मयंक बताया लेकिन अपने माता-पिता का नाम नहीं बता पाया थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लावारिस बच्चे के परिजनों का पता कराया जिसमें मोनू पुत्र पाले राम निवासी कस्बा भगवानपुर होना पाया गया पुलिस ने बच्चे को उसके पिता मोनू को सौंप दिया पिता ने अपने पुत्र को पाकर खुशी जाहिर की और पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल हरदयाल, महिला कांस्टेबल सीमा रमन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *