अबकी बार बाहरी आदमी के बहकावे नही आने वाली क्षेत्र की जनता:- शिव कुमार प्रधान

अबकी बार बाहरी आदमी के बहकावे नही आने वाली क्षेत्र की जनता:- शिव कुमार प्रधान

Uksamachar
12जुलाई2022
धीर सिंह

मानकपुर:- मानकपुर सामान्य सीट पर जिला पंचायत सदस्य की होड़ में बिंदू खडक के निवर्तमान प्रधान शिवकुमार ने विकास के बड़े दावे करने का दावा किया है

हरिद्वार मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिकार जनता के बीच जाकर समझने में लग चुके हैं वहीं पर मानकपुर सामान्य सीट पर बिंदुखडक के निवर्तमान प्रधान शिवकुमार ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद क्षेत्र के अंदर बड़े-बड़े विकास किये जाएंगे उन्होंने कहा क्षेत्र में शिक्षा का कोई बड़ा केंद्र नहीं है केंद्र बनाया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा किस स्वास्थ्य को लेकर क्षेत्र की जनता को बड़ी दूर जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है इसलिए जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद एक बड़े स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा भी क्षेत्र में की जाएगी निवर्तमान प्रधान शिवकुमार ने बताया किस क्षेत्र में बाहरी लोग आकर जनता बहकाते हैं और जीत कर चले जाते हैं बाद में उन्हें क्षेत्र के विकास की कोई परवाह नहीं होती लेकिन अबकी बार क्षेत्र की जनता ने मन में ठान ली है की क्षेत्र के एक जागरूक आदमी को ही जिला पंचायत सदस्य बनाना है जो क्षेत्र में रहकर जनता की समस्याओं का निवारण कर सकें उन्होंने यह भी कहा मानकपुर क्षेत्र की जनता के बीच में 24 घंटे रह कर जनता के सुख दुःख में सहयोग करूंगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *