बाबू हत्या कांड का सातवां आरोपी आकाश उर्फ़ हकला गिरफ्तार ,रोहित राणा के बहकावे में आकर हत्या में हुआ था शामिल
Uksamachar 24
05जुलाई2022
धीर सिंह
भगवानपुर l आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इंद्रा बिहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर हरिद्वार द्वारा दी गई 24.6.22 तहरीर के आधार पर बाबू हत्या कांड में शामिल सातवें आरोपी आकाश उर्फ़ हकला पुत्र संजय निवासी ग्राम चौल्ली /मंडावर थाना भगवानपुर हरिद्वार को05.07.2022 को डाडा जलालपुर के रास्ते से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कियाI
पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 24.06.2022 को रोहित राणा के साथ 20 से 25 लडकों ने मिलकर रूहालकी दयालपुर शमशान घाट के पास बाबू निवासी इंद्रा कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को बुलाकर मारपीट कर हत्या कर दी l जिसमें पुलिस ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए छः आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा अन्य अपराधियों की खोज बिन जारी रखी l जिसके क्रम में आज सातवां आरोपी आकाश उर्फ़ हकला पुलिस के हत्थे चढ़ गया l पुलिस टीम से आकाश उर्फ़ हकला ने पूछ ताछ में बताया कि मैं रोहित राणा के बहकावे में आकर रोहित राणा के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए बाबू की हत्या में शामिल हुआ l पुलिस ने मु०अ०सं० 557 /2022 धारा 302 /147 /120 बी/34 IPC में नामजद करते हुए कार्यवाही की l पुलिस टीम में अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक ) थाना भगवानपुर , उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट , दीपक चौधरी ,कांस्टेबल सुधीर कुमार ,करन कुमार ,चालक लाल सिंह रहे l