भट्टा मजदूरों के घर रहने के बावजूद भी भट्ठा स्वामियों के विरुद्ध तहसीलस्त्रीय अधिकारी बिना जांच कर देते हैं कोर्ट भट्टा स्वामियों मे रोष। यूके समाचार 24

भट्टा मजदूरों के घर रहने के बावजूद भी भट्ठा स्वामियों के विरुद्ध तहसीलस्त्रीय अधिकारी बिना जांच कर देते हैं कोर्ट भट्टा स्वामियों मे रोष।

यूके समाचार 24

 

26 अक्टूबर 2024

रुड़की। जनपद हरिद्वार के अंतर्गत लगभग 168 ईंट भट्ठे है। भट्टा स्वामी लेबर ठेकेदार को एडवांस पैसा देते हैं लेबर ठेकेदार से पथेर करने वाले मजदूर पैसा लेकर भट्टे पर काम करने के लिए नहीं आ पाए यदि मजदूर भट्टे पर आ भी जाते हैं तो वह कुछ दिन बाद अपने घर पर जाकर लेबर ठेकेदार एवं मजदूर मिलकर भट्टा स्वामी के खिलाफ कोर्ट कर देते हैं जिसमें तहसीलदार एवं लेबर विभाग के अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन तहसील स्तरीय अधिकारी बिना जांच के ही भट्ठा स्वामियों के खिलाफ कोर्ट कर देते हैं जिससे भट्ठा स्वामियों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भट्टा स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए मजदूर बिना मजदूरी के ही अपने पास रख लेते हैं जिससे भट्टा स्वामी को आर्थिक रूप से संकट का सामना करना पड़ रहा है आपको बताते चले कि भट्टे पर कोयले का रेट भी कई गुना बढ़ गया है जिससे ईंट पकाए जाने में अधिक खर्च होता है वही मिट्टी का खनन कर ईटों की पथाई की जाती है वह भी काफी महंगी पड़ रही है कुछ भट्टा स्वामी तो ऐसे भी है जो सरसों की भूसी एवं लकड़ी का बरुदा जलाकर ईटो को पकाया जा रहा है तब जाकर अपना नुकसान की भरपाई कर पाते हैं ऐसे में भट्ठा स्वामियों ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि बिना जांच किये किसी भी भट्टा स्वामी के खिलाफ बंधक बनाने का कोर्ट आदेश न किया जाए जिससे भट्टा स्वामी को होने वाले आर्थिक रूप से नुकसान न हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *