कैब ड्राइवर चंद्रपाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपियों को किया गिरफतार। यूके समाचार 24

कैब ड्राइवर चंद्रपाल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपियों को किया गिरफतार।

यूके समाचार 24

27जुलाई2024

रुड़की।कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के कुशल नेतृत्व में कैब ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।कांवड़ मेले के दौरान मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपियों से लूट की गाड़ी,नगदी,तमंचा और कागजात भी बरामद कर लिए हैं। विगत 21 जुलाई की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला में सड़क किनारे गन्ने के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।,इसकी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की।पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की तो मालूम हुआ कि किसी ने अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर की थी।जिसके बाद पुलिस को मंगलौर क्षेत्र से ही एक गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिली थी।वहीं मृतक से मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त् कार को दो लोगों ने बुक किया था।जिसके आधार पर सीओ मंगलौर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के पश्चात टैक्सी बुकिंग करने वाले  दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी बुक करने वाले दोनों आरोपी गाड़ी को लूटने का प्लान बनाने लगे।जिस पर गाड़ी ड्राइवर ने उनका विरोध किया तो उन्होंने ड्राइवर की हत्या कर फरार हो गए थे।गोली मारने वाले सौरभ व उसके साथी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *