महकमा गैंग के सात सदस्यों को 36घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,चार फरार 

महकमा गैंग के सात सदस्यों को 36घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,चार फरार

7जुलाई 2024

धीर सिंह

झबरेड़ा l कस्बा झबरेड़ा के जाटोल रोड 5 जुलाई की रात्रि ठेकेदार गुलाब सिंह के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सात राउंड फायरिंग की जिससे परिवार जनों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं l पीड़ित ठेकेदार गुलाब सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आयुष व शिवांश पुत्रगण बिट्टू निवासी झबरेडा शंकर अमोली, अवनीश लंबरदार, अंकुर निवासी कमहेड़ा व अन्य के विरुद्ध घर में घुसकर गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत कई राउंड फायर करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था l एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार को टीम गठित कर निर्देशित किया गया टीम ने साक्ष्य की तलाश मे निकली टीम ने घ्टनास्थल से 07खोखा कारतूस बरामद कर मोहल्ले के 100से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जिसमे बदमाशो द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट कार यूके17 क्यू 6300व एक सिवफ्ट डिजायर कार की जानकारी मिली आरोपियों की धरपकड हेतू मुखबिर तंत्र को सकिरये किए गए मुखबिर की सूचना घटना को कारित करने में महकमा गैंग प्रकाश में आया अभियुकगण द्धारा क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से वीडियो इंष्टाग्राम एकाउंट पर वायरल कर कैप्शन मे, मारी गोली रुड़की में जाटोंल रोड़ पर लिखकर पोस्ट की l पुलिस ने सर्विलांस से रोशनाबाद हरिद्वार से 07अभियुक्तों शिवांश पंवार, अवनीश, लक्की उर्फ गौरव, पंकज, निशु, रोहित सैनी, अमन उर्फ भरोसी धर दबोचा जिसमे अभियुक्त अमन व अवनीश के कब्जे से 01एक तमचा व दो दो कारतूस बरामद किए l घटना की वजह 12वी क्लास मे पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हो गया था जिसको लेकर दोनो के बीच इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के खिलाफ कॉमेंट व रील डाल रहे थे शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यों के साथ दोस्ती थी जिसके कहने पर गैंग के सदस्यों ने अपने साथियों आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली, व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर जाकर परिवार जनों के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिससे आस पास दहशत फैल गई l झबरेड़ा पुलिस की स्थानीय लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की अभियुक्तगण के नाम व पता 1 शिवांश पुत्रगण रणवीर सिंह निवासी झबरेडा 2अवनीश पुत्र रमेश नि 0 अंबेहटा पीर थाना नकुड 3लक्की उर्फ गौरव पुत्र सतीश कुमार सलीम रोड़ गंगोह 4पंकज पुत्र ऋषिपाल रामबाग गंगोह5 निशू पुत्र सूरज रामबाग गंगोह 6रोहित सैनी पुत्र कर्मवीर भगवानपुर कुराली थाना नकुड 19वर्ष 7अमन उर्फ भरोसी पुत्र रामकुमार नि झबरेड़ी थाना झबरेड़ा फरार अभियुक 1आयुष पुत्र रणवीर नि झबरेड़ा 2अंकुर उर्फ चीता पुत्र धीरसिंह नि 0 कमहेडा सहारनपुर 3शंकर अमोली गंगोह 4नितिन नि 0कमहेड़ा गंगोह पुलिस टीम में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, थानाधक्ष अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक नीरज रावत उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, रामवीर सिंह, रणवीर सिंह, बलदेव, सुरेन्द्र एसओजी रुड़की अशोक कुमार उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *