मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव सरकार को गिराने या बचाने का चुनाव नहीं है–दुष्यंत गौतम

मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव सरकार को गिराने या बचाने का चुनाव नहीं है–दुष्यंत गौतम
27जून 2024
रुड़की।भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव सरकार को गिराने या बचाने का चुनाव नहीं है,बल्कि ये चुनाव इस क्षेत्र के विकास तथा तरक्की का मार्ग तय करेगा।मंगलौर रोड स्थित शक्ति केंद्र प्रमुख एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि यह चुनाव मंगलौर की तरक्की की दिशा तय करेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की योजनाओं का पैसा इस विधानसभा में लगे और भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले।कार्यकर्ताओं को तन-मन से चुनाव में जुटकर पार्टी के जीत सुनिश्चित करानी होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में का विकास हो,किसानों की सम्मान निधि का पैसा उन तक पहुंचे,आयुष्मान कार्ड का लाभ व अन्य योजनाएं आम जनता को पहुंचे तो यह गारंटी केवल भाजपा ही दे सकती है।उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वही करती है।पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जनता को बताएं और तभी इसका लाभ भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा।कांग्रेस तथा अन्य दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने इन दलों ने हमेशा ही देश को लूटने का कार्य किया है।आज देश का पताका विश्व में लहरा रहा है और यह तभी संभव हो पाया है जब देश की बागडोर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है।इस अवसर पर महामंत्री कीलेंद्र चौधरी व आदित्य कोठारी,विधायक आदेश चौहान,जिला प्रभारी आदित्य चौहान,जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल,जिला महामंत्री हरिद्वार प्रवीण संधू अरविंद गौतम,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,दिनेश पंवार,दर्जा प्राप्त मंत्री श्यामवीर सैनी,सुशील त्यागी,विवेक चौधरी,,ललित मोहन अग्रवाल,राजेश सैनी,राजपाल सिंह, डॉक्टर अनिल शर्मा,चौधरी राजेंद्र सिंह,आदेश सैनी,संजय पाल,नगर अध्यक्ष विकास मित्तल, पंकज नंदा,सावित्री मंगला,मलिक,शोभित गुप्ता,सूर्यवीर मलिक,जितेंद्र चौधरी,आशु चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पार्टी पदाधिकारियों द्वारा बुका एवं शाल भेंटकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *