सावधान:भगवानपुर तहसील में वाटर कूलर से नहीं मिलेगा पानी ,प्यास बुझानी है तो लेकर आए साथ पानी -हरिहर तहसीलदार भगवानपुर
29मई2024
भगवानपुर।तहसील प्रांगण में तेज गर्मी से बचाव के लिए वाटर कूलर तहसील प्रशासन की ओर से लगाया गया है लेकिन एक वर्ष से बंद पड़े वाटर कूलर से आने वाले फरियादियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर से पानी म्यस्सर नहीं हो रहा है।तहसील मे ग्रामीण क्षेत्र से आये फरियादियों ने बताया कि ऐसी गर्मी में पानी पीने के लिए कहां जाए जब पत्रकारों ने भगवानपुर तहसीलदार से बंद पड़े वाटर कूलर के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने ठिटौली करते हुए कहा कि तहसील कर्मचारी भी अपने घर से पानी लेकर आते हैं तो एसे में फरियादियों के लिए पानी की व्यवस्था कहां से की जाये जबकि इस चिल- चिलाती धूप में गर्मी से बचाने के लिए जगह-जगह मीठा पानी पिला कर लोगों की प्यास बुझाने का काम सामाजिक संगठन कर रहे हैं।लेकिन तहसील प्रांगण के कार्यालय में रखे वाटर कूलर शोपीस बने हुए हैं ।वाटर कूलर खराब पड़े होने से ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ पा रही है जब तहसील में तहसीलदार हरिहर उनियाल से मीडियाकर्मियों ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि काफी समय से पानी की मशीन बंद पड़ी है।और उन्होंने कहा कि यहां सब पानी लेकर आते है यहां कोई पानी नहीं पीता है हम भी पानी की बोतल लेकर आए है। जिन ग्रामीण किसानों को तहसील में आना है तो अपने साथ पानी लेकर आऐं प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं है ।