रविदास जयंती से पहले नहीं लगी स्टैचू तो होगा आंदोलन ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी के बारे में क्या कहा ग्रामीणों ने।

रविदास जयंती से पहले नहीं लगी स्टैचू तो होगा आंदोलन ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी के बारे में क्या कहा ग्रामीणों ने।

31जनवरी 2024
धीर सिंह

झबरेडा़।नगर पंचायत झबरेड़ा और भक्तोवाली के ग्रामीणों ने एकत्र होकर भाजपा से झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के रुड़की निवास पर पहुंचकर उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का स्टेचू शीघ्र मानकपुर चौक झबरेड़ा में स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा की उत्तराखंड के मुखिया  कई बार झबरेड़ा आ चुके ही स्टेचू स्थापित करने की घोषणा कर चुके है। लेकिन झबरेड़ा में कुछ मनुवादी लोग इस कार्य को रोक रहे है।उन्होंने मनुवादी लोगो का इलाज पक्का करने की भी बात कही ज्ञापन देने वाले क्षेत्रवासियों ने मुखमंत्री से शीघ्र मूर्ति स्थापित करने की अपील की है। साथ ही ये भी कहा कि यदि 24 तारीख संत शिरोमणि रविदास जयंती से पहले जल्द कार्य नही होता है तो हम सब ग्रामीण मिलकर धरना प्रदर्शन करने को बाधित होगे।
ज्ञापन देने वाले झबरेड़ा क्षेत्र वासियों ने तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को मनुवादी बताया और कहा कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का स्टैचू स्थापित करने के लिए कार्य में बाधा डाल रहे हैं।

क्या कहा पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन देकर मुझे अवगत कराया की 24 फरवरी को संत रविदास जी  की जयंती है । यदि इस शुभ अवसर से पहले भक्तोंवाली के गेट पर संत रविदास की स्टैचू और मानकपुर चौक पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का स्टैचू स्थापित हो जाए तो बेहतर होगा ।बताया कि घोषणा के बाद हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू होने का क्षेत्रवासियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी  का धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो घोषणा करते हैं उसका शिलान्यास और उद्घाटन भी करते हैं। पूर्व विधायक देशराज ने कहा कि भक्तोवाली में रविदास मंदिर का सौंदर्य करण और गेट के सामने संत शिरोमणि रविदास जी की स्टैचू हम जल्दी स्थापित करने जा रहे हैं ।कहा कि मानकपुर चौक पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का कार्य गतिमान है। जैसे ही प्रस्ताव जाएगा  मुख्यमंत्री अपनी इस घोषणा को शीघ्र पूरा करेंगे ।
पूर्व चेयरमैन मानवेंद्र चौधरी के बारे में क्या बोले पूर्व विधायक देशराज ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी का कार्यकाल अच्छा रहा। यदि पार्टी उन्हें सिंबल देती है। तो दोबारा भी नगर पंचायत के अध्यक्ष बनेंगे लेकिन यह कहना गलत है कि वह मूर्ति स्थापित करने के लिए बाधा डाल रहे हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर कोई फूट  नहीं है और बाबा भीमराव अंबेडकर साहब अनुसूचित जाति के ही नहीं है वह सर्व समाज के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की भा ज पा की सरकार ने रविदास जी का  100 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश के सागर में बनवाया है। जो मुख्यमंत्री ने घोषणा की  हैं। वह शीघ्र पूरी होगी। कहा कि  मानवेंद्र चौधरी इस कार्य के लिए अड़चन  बन रहे हैं ।यह गलत है हम शीघ्र निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह से  बात करेंगे।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सिल्लर ,आर्यवर्त ,अंकित कुमार बॉबी, अजय कुमार, संदीप कुमार, विपिन कुमार ,रोहित, अमित कुमार, पोविंद कुमार, आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *