पीड़ित किसान ने लगाया थाना अध्यक्ष झबरेड़ा पर झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप ।
22जनवरी 2024
झबरेडा़ ।थाना क्षेत्र के खड़खड़ी दयाला में उनकी पतृक संपत्ति जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है ।
पीड़ित किसान गुरमीत निवासी वीरपुर उत्तर प्रदेश अपने कमरे के सामने जानकारी देते हुए बताइए की उसके गांव की ही ज्ञान सिंह एडवोकेट ने उसकी माता मुन्नी देवी को पैसे देने की बहाने कुछ जमीन का बैनामा कर लिया था जिसका वाद रुड़की न्यायालय में विचाराधीन झबरेडा़ -सहारनपुर मुख्य रोड से 50 मीटर की दूरी पर उसकी 14 बीस्से जमीन शेष बची हुई है जिसे हड़पने के लिए वीरपुर निवासी की ज्ञान सिंह झबरेड़ा पुलिस के द्वारा नाजायज दबाव डालकर उसे जमीन को हड़पने की फिराक में लगा हुआ है ।पीड़ित किसान का कहना है कि वह कानून में विश्वास रखता है ।तथा झबरेड़ा थाना अध्यक्ष से अपने पतृक संपत्ति को दिलाने में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के मांग की ।