चोरी की साइकिल सहित एक चोर गिरफ्तार किया न्यायालय में पेश।
19जनवरी 2024
धीरसिंह
झबरेडा़।ग्राम मोलना निवासी कुलदीप पुत्र राजेश ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के रवि पुत्र निर्देश पर अपनी साइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था ।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया रवि पुत्र निर्देश निवासी ग्राम अमल न को साइकिल सहित गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है ।पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम बहादुर ,कांस्टेबल वीरेंद्र मौजूद रहे ।