*विधायक वीरेंद्र जाती ने किया पुनः ढाई करोड़ की सड़क का शिलान्यास , विरोध शुरू*
*07जनवरी 2024*
*धीरसिंह*
झबरेड़ा ।झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने ढाई करोड रुपए की सड़क का लाठरदेवा शेख से रुड़की जाने वाली सड़क शिलान्यास किया ।वहीं पूर्व विधायक देशराज करणवाल ने कहा कि यह सड़क मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर अमल शुरू हुआ तो विधायक ने श्रेय लेने के चक्कर में सड़क का पुनः शिलान्यास कर दिया | मामला लाठरदेवा- रुड़की मार्ग का है | पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने इस सड़क के निर्माण के लिए बड़े जोर लगाये थे | उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने उसकी स्वीकृति की घोषणा की थी ।और क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औपचारिक रूप से सड़क का शिलान्यास भी कर चुके थे | विभाग से बजट रिलीज होने और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जब लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया तो क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती ने श्रेय लेने के चक्कर में आज पुनः सड़क का शिलान्यास कर दिया | जिसपर भाजपा में तीखी प्रतिक्रिया हुई और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई | इस विवाद को लेकर लोक निर्माण विभाग की जान सांसत में आ गई है |
झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि विधायक बनने के बाद मैंने अपने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया था | मेरे क्षेत्र के लोग ग्वाह हैं। कि मैंने उन गांवों में भी सड़कें बनवाई हैं ।जहाँ कभी सड़कें बनी ही नहीं हैं | देशराज कर्णवाल का कहना है कि मेरे प्रस्ताव पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने दिनांक 8 जनवरी 2019 को घोषणा संख्या 123/2019 के अन्तर्गत यह सड़क स्वीकृत की हुई है | जो झबरेड़ा से वाया लाठरदेवा शेख होते हुए रुड़की तक प्रस्तावित थी | जिसका प्रथम चरण झबरेड़ा से लाठरदेवा शेख तक पूर्ण हो चुका है | लाठरदेवा शेख से रुड़की तक का दूसरा चरण अब शुरू हुआ है | झबरेड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री ने इसका औपचारिक शिलान्यास पहले ही कर चुके हैं | सरकार से बजट मिलने और टेंडर प्रक्रिया में समय लगता है | विभाग ने अब निर्माण कार्य शुरू किया है | उन्होंने वर्तमान विधायक वीरेंद्र जाती पर आरोप लगाया कि वह श्रेय लेने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं | उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है। कि यदि वर्तमान विधायक का इस सड़क की स्वीकृति में कोई योगदान है। तो वह सबूत पेश करें| दूसरी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गौड़ और इंजीनियर अरशद ने कहा है कि यह सड़क काफी पहले स्वीकृत हो चुकी है और वर्तमान विधायक से इसका कोई लेना देना नहीं है | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को वास्तविकता बता कर श्रेय लेने वालों को बेनकाब करेगी |कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0सुफियान प्रधान ,तौकीर प्रधान ,किसान नेता इकबाल ,भुट्टू प्रधान ,मुंतज़िर ठेकेदार ,सुभाष ठेकेदार ,सुखविंदर वाल्मीकि ,आदिल फरीदी ,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।