प्रॉपर्टी बचाने के लालच में जीजा ने हीं कराई साले की हत्या,48 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा।

प्रॉपर्टी बचाने के लालच में जीजा ने हीं कराई साले की हत्या,48 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा।
05जनवरी 2024
धीरसिंह
बुग्गावाला। थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचायातनामा भर पहचान के लिए की 72 घण्टे रुड़की मोर्चरी में शव रखवा दिया था ।जिसकी पहचान कराने के लिए बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये।
दिनांक 02.01.2024 को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की ।और पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया। मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में थाना बुग्गावाला में मुकदमा पंजीकृत कराया।
पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर शेरपुर अड्डा बिहारीगढ जिला सहारनपुर उ0प्र0से हत्या के 03 अभियुक्तों को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट LXI सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस नेआरोपी अमजद पुत्र इखलाक निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0 ,साईर अली उर्फ छोटा पुत्र हमीद निवासी मुकर्रम पुर कालावाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, गुफरान पुत्र फुरकान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0 को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था। और उसके बापू के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वैसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई।
प्रॉपर्टी बचाने के लिए मृतक के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर दि0- 29.12.2023 की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया था। जिसका खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को संबंधित धाराओं में नाम दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा ,उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह ,हे0का0 कुन्दन सिंह ,हे0का0 कुश कुमार ,का0 मनोज यादव , रविन्द्र भण्डारी, रमेश राणा, विक्रम, हरिओम, विकास , चालक अमित सेमवाल,सीआईयू टीम रुड़की उ0नि0 दिलवर नेगी ,कानि0 कपिल ,कानि0 सुरेश रमोला सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *