5 जनवरी से नगर पंचायत भगवानपुर एवं इमलीखेड़ा में 10 -10 बैड़ के बनेंगे रहन बसेरे –एसडीम
03जनवरी 2024
धीर सिंह
भगवानपुर ।सर्दी बढ़ने के कारण नगर पंचायत भगवानपुर एवं इमली खेड़ा के प्रशासक एसडीम भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवानपुर के पंचायत घर एवं इमली खेड़ा के प्राइमरी स्कूल में 10-10 बैड़ के रैन बसेरे बनाएं जाएंगे ।रैन बसेरे में ठंड से बचाव के लिए गरम कंबल और हीटर की व्यवस्था की जाएगी ।