रेलवे के नाम पर खनन का खेल, रेलवे लाईन पर मिट्टी की अनुमति डाली जा रही कलियर थाना क्षेत्र में,टीम भेज की जाएगी कार्रवाई -प्रदीप कुमार खनन अधिकारी
यदि कलियर क्षेत्र में मिट्टी का खनन किया जा रहा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी –भगवानपुर तहसीलदार हरिहर उनियाल
02दिसंबर 2023
कलियर। (दरियापुर)जहां प्रशासन द्वारा सरकारी कार्यों के निर्माणाधीन सड़क एवं रेलवे लाइन पर मिट्टी के कार्य को पूर्ण करने के लिए अनुमति दी जाती है ।खनन माफिया द्वारा अन्य भराव कर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं ।और अधिकारियों को भी गुमराह करते हैं ।लेकिन शनिवार को जब जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह फोन पर वार्ता हुई तो कहां की ऐसे खनन माफिया के खिलाफ मिट्टी की नाप कर उसके खिलाफ जुर्माना वसूला जायेगा ।वही भगवानपुर तहसीलदार हरिहर उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि अन्य किसी स्थान पर मिट्टी डाली जा रही है तो ठेकेदार की परमिशन निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा ।
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में जहां खनन के नाम पर मिट्टी खरीद कर भराव करने में खनन माफिया लगे हुए और अधिकारियों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं यदि अनुमति एक स्थान से मिट्टी उठाकर दूसरे स्थान पर डाली जाती है हैं।तो उसमें भी फर्जी रमना तैयार कर मिट्टी डाली जाती है।अब देखना यह है कि जिला खनन अधिकारी एवं राजस्व विभाग वन विभाग इस और क्या कदम उठाते हैं। वहीं जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मिट्टी उठाने ठेकेदार द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता है तो उसके खिलाफ उसके अनुमति को निरस्त की जायेगी ।जब इस बाबत भगवानपुर तहसीलदार हरिहर उनियाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कलियर क्षेत्र रुड़की तहसील में पड़ता है वहां के तहसीलदार को लिखा जाएगा कि इसकी पैमाइश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। तहसीलदार भगवानपुर हरिहर उनियाल का कहना है कि रेलवे के नाम पर मिट्टी के परमिशन दी गई है जिसे रेलवे ट्रैक पर ही डाला जाएगा यदि किसी अन्य स्थान पर मिट्टी डालते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी कहा कुल जो ठेकेदार एक नाम पर मिट्टी उठान की अनुमति लेकर वह किसी दूसरे के खेत से मिट्टी उठाकर रेलवे की बजाय किसी और स्थान भराव करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। खनन ठेकेदारों ने मिट्टी उठाने की अनुमति क्षेत्रीय पुलिस को भी नहीं भेजी गई है ।अब देखना यह है कि विभागीय कार्यवाहीं होती है या नहीं ।