बाट माप वरिष्ठ बाट निरीक्षक ने 15दुकानो पर निरिक्षण कर नोटिस दिए।
08नवम्बर2023
धीरसिंह
रुड़की। वरिष्ठ बाट माप निरिक्षक ने भगवानपुर,अनाज मंडी, रामनगर, एवं मुख्य बाजार में दुकानों पर जाकर निरिक्षण किया। जिसमें उन्होंने मिठाई की 5दुकानो पर घटतौली करते हुए पाया गया जिनको नोटिस दिए गए। वरिष्ठ निरीक्षक अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो कपड़े की दुकान पर मीटर पर मुहर नहीं मिली तथा दो प्रोविजन स्टोर तीन ज्वैलर्स एवं तीन राशन विक्रेताओं के यहां मुहर लगी नहीं मिली इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 16नवम्बर तक कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।बाट माप विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।