एसटीएफ ने Ukssscपेपर लीक मामले में ललित राज शर्मा को धामपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

एसटीएफ ने Ukssscपेपर लीक मामले में ललित राज शर्मा को धामपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Uksamachar 24

19अगस्त2022

धीरसिंह

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ कड़ियां जोड़ती जा रही है और लगातार गिरफ्तारियां करती जा रही है। इसी क्रम में अब एसटीएफ ने शुक्रवार को 20वीं गिरफ्तारी की है।पेपर लीक मामले में 20वीं गिरफ्तारीएसटीएफ ने लंबी व गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज न्यायलय में पेश किया जाएगा। ललित सहारनपुर में जल संस्थान का जेई है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 20वीं गिरफ्तारी है। एसटीएफ ने बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में रवाना किया है
एसटीएफ ने गुरुवार को ललित हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं। दरअसल, यह उत्तर प्रदेश में हाकम सिंह के एक एजेंट के तौर पर काम करता है। वह हाकम को बीते आठ वर्षों से जानता है। हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में एसटीएफ को यह बड़ी सफलता मिली है।एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात पेपर लीक के प्रश्न को हल किया था। नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इकट्ठा हुए थे।
अब तक 20 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम
1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंह नगर
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय
13- हिमांशु काण्डपाल कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (निजी सचिव सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी नौगांव उत्तरकाशी
20-ललित राज शर्मा जूनियर इंजीनियर धामपुर उ0प्र0
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब से पहले 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी शुक्रवार को 20वी गिरफ्तारी हुई है।जिसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *