चोरी की स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार।
Uksamachar 24
12अगस्त2022
धीर सिंह
भगवानपुर। दो दिन पहले छापुर मेले में आए दरियापुर दयालपुर निवासी सोराब पुत्र मुस्तकीम की प्रो मोटरसाइकिल स्पलेंडर बिना नंबर प्लेट की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। जिसमें पिडित उपरोक्त ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापुर से चौल्ली प्लांट की ओर जा रहें कच्चे रास्ते पर आते हुए एक युवक को रोका जिसके पास से बिना नंबर प्लेट की प्रो मोटरसाइकिल स्पलेंडर पकड़ी गई। पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने छापुर मेले से चोरी करना कबूल किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज पुत्र विजय पाल निवासी हाल्लूमजरा थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया है। अभियुक्त का अपराधिक मु0अ0स0-759/2022धारा379/411भादिवि,मु0अ0स0336/2012धारा8/20एनडीपीएस एक्ट में दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक लोकपाल परमार मण्डावर चौकी प्रभारी, कांस्टेबल संजय रावत, कांस्टेबल मदन सिंह उपस्थित रहे।